1 अगस्त 2025 - 15:55
गज़्ज़ा, हालात बेहद संगीन, लाखों लोग काल की गाल मे समाने को तैयार

ज़ायोनी दुश्मन द्वारा गज़्ज़ा के लोगों को भूखा रखने की नीति के कारण, 40,000 शिशुओं और 60,000 फ़िलिस्तीनी महिलाओं मौत का ख़तरा है।

गज़्ज़ा के हालात हर गुजरते दिन के साथ संगीन होते जा रहे हैं। ज़ायोनी सेना के हाथों रोज सैंकड़ों लोग शहीद हो रहे हैं वहीं अब भुखमरी के कारण भी लाखों लोग मौत के दहाने पर खड़े हैं। 

गज़्ज़ा के अस्पतालों ने खबर दी है कि पिछले 24 घंटों में 51 से ज़्यादा शहीदों के शव यहाँ लाए गए हैं जिनमें से 23 लोग सहायता प्राप्त करने के लिए कतार में खड़े थे और ज़ायोनी अमेरिकी सेना का निशाना बन गए। 

अल-आलम न्यूज़ नेटवर्क के अनुसार, इस दौरान ज़ायोनी हमलों में 700 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी घायल भी हुए। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ज़ायोनी दुश्मन द्वारा गज़्ज़ा के लोगों को भूखा रखने की नीति के कारण, 40,000 शिशुओं और 60,000 फ़िलिस्तीनी महिलाओं मौत का ख़तरा है।

 स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गज़्ज़ा में भूख से मरने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 160 से ज़्यादा हो गई है, जिनमें से 90 बच्चे हैं।

इसके अलावा, अब तक सहायता प्राप्त करने के लिए कतार में खड़े 1,320 फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और लगभग 9,000 घायल हुए हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha